Jan 20, 2024

भारतीय किसान यूनियन भानु ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन,पैसेंजर ट्रेन चलाने सहित पीएम से की कई मांगे

 



करनैलगंज/गोण्डा - शनिवार को भारतीय किसान यूनियन भानु द्वारा प्रधान मंत्री को संबोधित मांग पत्र अपर जिलाधिकारी को सौंपा गया,जिसमें 1.राष्ट्रीय किसान आयोग का गठन किया जाए 2.राष्ट्रीय किसान आयोग का अध्यक्ष किसान को बनाया जाए 3.किसानों के संपूर्ण कर्ज माफी की जाए 4.किसने की पांच हॉर्स पावर तक सिंचाई हेतु बिजली फ्री की जाए 5.डीएपी व एमपी के रासायनिक उर्वरक का मूल्य वर्तमान में आधा किया जाए प्रत्येक गए से गोबरवार गोमूत्र की सरकारी खरीद की जाए जिससे किसान गोवंश को ना छोड़े 6. करोना काल में रेल टिकट में वरिष्ठ नागरिकों की छूट जो 50% मिलती थी समाप्त कर दी गई थी करोना काल समाप्त हो चुका है अभिलंब रेल टिकट में वरिष्ठ नागरिकों की 50% की छूट बहाल की जाए 7.गोंडा से लखनऊ तक पैसेंजर सुबह शाम चलाया जाए 8.नीलगाय जो हिरण कुल की है जो दलहनी फसलों व मक्का की दुश्मन बनकर नुकसान कर रही हैं पशु बाड़ा बनाकर उसमें रखे जाने की मांग की। संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री प्रताप बली सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने चेतावनी भरी लहजे में कहा कि यदि उपरोक्त मांगे नहीं माने गई तो भारतीय किसान यूनियन भानू आंदोलन करने पर विचार करेगा।

No comments: