पसका मेला प्रारम्भ से पहले मेले व्यवस्था का जायजा लेने पहुंची जिलाधिकारी
आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। विकास खण्ड परसपुर अन्तर्गत पसका में आगामी 25 जनवरी को लगने वाले संगम मेले का जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शनिवार को निरीक्षण किया। इस दौरान पसका मेला की तैयारियों के संबंध में मेला स्थल एवं स्नानघाट सहित अन्य स्थानों पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।बिजली से सम्बंधित घाट के आस पास लाइटिंग व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु विद्युत विभाग को निर्देशित किया। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न् हो इसके लिये उन्होंने पसका मेला प्रारम्भ से पहले सभी मुलभूति सुविधाएं सहित मेले व स्नान घाट की साफ-सफाई सहित अन्य सारी व्यवस्थाएं समय से पूर्व कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्नलगंज विशाल कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी चन्द्रपाल शर्मा, नायब तहसीलदार देवेंद्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, एक्सईएएन बाढ़खंड बीएन शुक्ल, खंड विकास अधिकारी जेएन राव,थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय, ग्राम प्रधान एवं पसका मेला कमेटी के समस्त पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment