Breaking





Jul 1, 2023

सीमा पर तैनात करनैलगंज का लाल शहीद

 





पूर्व विधायक स्व. भगेलू सिंह का है पौत्र

करनैलगंज/गोण्डा - देश की रखवाली में तैनात करनैलगंज का लाल देश की सीमा पर शहीद हो गया। करनैलगंज तहसील क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व.भगेलू सिंह का पौत्र अजय प्रताप सिंह पुत्र स्व.धर्मपाल सिंह  सीआरपीएफ में सेवारत था,जिसकी इन दिनों तैनाती श्रीनगर में थी,मिली जानकारी के मुताबिक अजय प्रताप सिंह छुट्टी लेकर घर आने वाले थे, अजय घर नहीं पहुंचे इसी बीच उनके शहीद होने की सूचना आ जाने से कोहराम मच गया।  फिलहाल पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पा रही है, परिजनों का कहना है कि वहां से केवल अजय के शहीद होने की सूचना दी गई है।


विस्तृत जानकारी कुछ देर बाद

No comments: