लखनऊ - बाराबंकी में जिले में एक क्रूर मां द्वारा हर दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, क्रूर मां ने अपने 5 दिन के नवजात बच्चे के हाथ की अंगुलियां अंधविश्वास के चलते खौलते तेल में जला दिया। बच्चा रो भी नहीं रहा था और दूध भी नहीं पी रहा था इसलिए उसे लगा कि उसके बच्चे पर किसी ऊपरी साया का असर है। मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ा है,आशिया और इरफान फतेहपुर थाना क्षेत्र के इसरौली गांव के रहने वाले हैं।आशिया और इरफान अपने पांच दिन के बच्चे को लेकर इलाज के लिये आये थे,डॉक्टरों ने मासूम को देखा, तो उसके हाथ की पांचों उंगलियां बुरी तरह झुलस गई थी। डॉक्टरों की टीम ने आनन फानन में इलाज शुरू किया।उंगलियां जलने और तेज बुखार से बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है।वहीं बच्चे की मां आशिया को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है।
Jun 16, 2023
मां की क्रूरता,खौलते तेल में डाल दिया नवजात का हाथ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment