Breaking








Jun 16, 2023

नीट की परीक्षा में सफल होकर सौरभ पाण्डेय ने बढ़ाया अवध जिले का मान, मिले 643 अंक

 


गोण्डा - ऑल इंडिया नीट परीक्षा में 643 अंक लाकर सौरभ पाण्डेय अवध जिले का नाम रोशन किया है। ऑल इंडिया नेशनल एबिलिटी नीट परीक्षा में सफलता पाने वाली परसपुर थाना क्षेत्र के पदारथ पुरवा गांव के साधारण परिवार से संबंध रखते है। 643 अंक के साथ नीट की दक्षता परीक्षा पास करने से क्षेत्र एवं गांव में खुशी का माहौल है। वह पूरे भारत में जनरल कैटेगरी में 9057 रैंक लॉकर जिले का नाम रोशन किया है। सौरभ पाण्डेय माता रीना पाण्डेय ने बताई की पति योगेन्द्र नारायण पाण्डेय शिक्षा विभाग में नौकरी करते हैं। जिस कारण शिक्षा की अच्छी स्थिति बनी रहती है ।

इस अवसर पर पिता योगेन्द्र नारायण पाण्डेय,चाचा जय प्रकाश नारायण पाण्डेय और भाई राघवेन्द्र पाण्डेय रन्नू कौशलेंद्र पाण्डेय अतुल शास्त्री दीपक पाण्डेय  को खुशी का ठिकाना नहीं है। अतुल शास्त्री ने  बताया कि फोन से सूचना मिली कि हमारे भाई  नेशनल स्तर पर नीट की  परीक्षा पास कर ली है।जिससे हमारा छाती ऊंचा हो गया है। इस अवसर पर प्रफुल्लित होकर कहा कि आज बाबा जी की आत्मा को बड़ी शांति मिली होगी ।अपनी इस उपलब्धि को लेकर सौरभ पाण्डेय ने बताया कि डॉक्टर बन देश सेवा करना उसका बचपन का सपना रहा है। जिसे पूरी करने के लिए स्कूल के साथ साथ दिन में लगभग 10 से 12 घंटे पढ़ाई करते रहे हैं।

No comments: