Mar 7, 2023

कोतवाल कर्नलगंज को हटाने की मांग करने वाले अध्यक्ष को हटाने की शुरू हुई माँग


 करनैलगंज/गोण्डा - कानून व्यवस्था का हवाला देकर करनैलगंज कोतवाल सुधीर कुमार सिंह को हटाने बचाने का मुद्दा अब बहुत ही दिलचस्प होता जा रहा है। अब कोतवाल को हटाने की मांग करने वाले भाजपा मंडल अध्यक्ष को ही हटाने की मांग शुरू हो गई है। उनकी कार्यशैली से नाराज पदादिकारियों सौंपा ने पार्टी जिलाध्यक्ष को ज्ञापन देकर नाराजगी जताई है। मामले में करनैलगंज नगर के भाजपा अध्यक्ष की कार्यशैली से नाराज पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष को ज्ञापन सौंप कर नगर अध्यक्ष को हटाने की माँग की है। बताते चले दिनों भाजपा नगर अध्यक्ष आशीष सोनी के द्वारा कोतवाल करनैलगंज सुधीर कुमार सिंह के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुये जिला व के प्रशासनिक अधिकारियों सहित प्रभारी मंत्री को शिकायती पत्र भेजकर उन्हें हटाने की माँग की गयी थी। शिकायती पत्र के प्रकाश में आने पर चारो तरफ चर्चा का विषय बन गया, सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट होने लगे,चर्चा को बढ़ाता देखे नगर मण्डल के महामंत्री और हर सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले कन्हैया लाल सोनी व दुःखहरण सिंह द्वारा पार्टी के उच्च पदाधिकारियों को अवगत कराया गया कि नगर अध्यक्ष द्वारा बिना पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं को अवगत कराये ही द्वेष भावना से प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज के खिलाफ उच्च अधिकारियों को भेजा गया है जिससे पार्टी के साथ साथ प्रशासन की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है। जिला अध्यक्ष को सौपे गये ज्ञापन में करनैलगंज नगर अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की गयी है। भाजपा पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि नगर अध्यक्ष द्वारा विपक्षी पार्टियों व भू-माफियाओं से मिलकर ऐसा पत्र जारी किया गया । क्षेत्र में चोरी जैसी घटनाएं बीते दिनों हुई हैं जिसको लेकर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह सहित उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार अपराध को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है । ज्ञापन में कहा गया है कि नगर मंडल अध्यक्ष द्वारा जिस तरीके से नगर मंडल के पदाधिकारियों व उच्च पदाधिकारियों को बगैर अवगत कराये लेटर जारी किया गया है, जो पार्टी के नियमों के खिलाफ है । मामले में भाजपा के जिला अध्यक्ष अमर किशोर बम बम को ज्ञापन देकर नगर मंडल अध्यक्ष को पद से हटाने की माँग की गयी है। ज्ञापन देने वालों में संजय गुप्ता, दुःखहरण सिंह,कन्हैया लाल वर्मा,अर्चित पाण्डेय सहित अन्य पदाधिकारियों का नाम शामिल है।

No comments: