करनैलगंज/गोण्डा - करनैलगंज -परसपुर मार्ग स्थित एम.बी. एस.कांवेंट स्कूल के पास सड़क पर खड़े ट्रक से चोरों द्वारा तेल चुराने का एक मामला प्रकाश में आया है। जिसमें पीड़ित ट्रक चालक के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जय प्रकाश सिंह निवासी करनैलगंज ग्रामीण (नचनी)थाना कोतवाली करनैलगंज, गोण्डा द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा गया है कि ट्रॅक न० PB08DG1042 को मेरा भतीजा अनिल सिंह निवासी करुवा जबदा चलाता है । बीती 5/6 मार्च की रात्रि में अनिल सिंह ट्रक को MBS कान्वेन्ट कालेज के पास चाय की दुकान के पास करनैगंज - परसपुर मार्ग पर बायें पटरी पर जो ग्राम करुआ में पड़ता है,यहीं खड़ा करके केविन में सो गया था इसी बीच अचानक आभाष हुआ कि उक्त ट्रक की टंकी के पास खटपट की आवाज हो रही है तो वह अचानक चिल्लाते हुये नीचे उतरा तो देखा कि तीन व्यक्ति ट्रक की टंकी से चोरी से तेल निकाल रहे हैं जरीकैन में तेल डीजल लेकर मुझे देखते ही तीनों व्यक्ति बगल में खड़ी बोलेरो सफेद रंग की न0 UP 43 V 9685 पर फुर्ती से डीजल रखकर कर्नलगंज की तरफ भाग गये। दर्ज मुकदमे में बताया गया है कि एक व्यक्ति को वह भलीभांति पहचानता है और उसका नाम वसीम पुत्र फारुख ग्राम भगतपुरवा पहाडापुर है,जो उक्त बोलेरो का ड्राइवर है तथा इसके साथ एक और व्यक्ति को भी पहचानने की बात कही गई है। ट्रक से करीब 20 से 25 ली0 डीजल चोरी होने की बात कही गई है। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले में तहकीकात तेज कर दी है।
Mar 7, 2023
कर्नलगंज: केविन में ड्राइवर सोता रहा और बोलेरो लगाकर ट्रॅक से तेल चोरी कर लिए चोर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment