Mar 16, 2023

पुलिसकर्मियों को अब ट्रेनों में बगैर टिकट यात्रा करना पड़ेगा भारी,कड़ा आदेश जारी

लखनऊ -  रेलवे में अब बिना टिकट यात्रा करना पुलिसकर्मियों को भारी पड़ेगा। इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे ने स्पस्ट दिशा निर्देश जारी कर मातहतों को कार्यवाही करने का कड़ा निर्देश दिया है। मालूम हो कि विगत 10 मार्च को गाड़ी संख्या 15097 के एसी कोच में बिना टिकट यात्रा कर रहे पुलिसकर्मियों द्वारा टी टी ई के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था।जिसके बाद घटना का संज्ञान लेते हुए रेलवे के वाणिज्य अधिकारी ने सभी टिकट निरीक्षकों को निर्देश जारी कर ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही का निर्देश दिया है। विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि यदि कोई भी पुलिसकर्मी बिना टिकट यात्रा करते हुए पाया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल वाणिज्य नियंत्रक और कैप्टन रिपोर्ट में इसकी डायरी करना सुनिश्चित करेंगे।

No comments: