Breaking












Mar 16, 2023

करनैलगंज:सेतु पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते किया गया रूट डायवर्जन,पुलिस तैनात



करनैलगंज/ गोंडा- उ0प्र0 राज्य सेतु निगम द्वारा रेल उपरिगामी सेतु का निमार्ण कार्य राज्य मार्ग संख्या - 30 सम्पार संख्या - 262 (मिश्रौलिया कसिंग) पर जारी है, जिसका 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है शेष 25 प्रतिशत कार्य जिसे मई 2023 तक पूर्ण किया जाना है। जिसमें पुल को बड़गांव की तरफ मुख्य मांग से जोड़ना है जिस वजह से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन लम्बे समय के लिए बाधित रहेगा। अधिशासी अभियन्ता उ०प्र० राज्य सेतु निगम से वर्ता के कम में कल दिनांक 16.03.2023 से उक्त निर्माण कार्य प्रारम्भ होगा जिस हेतु बड़े एवं माल वाहक वाहनों ट्रैफिक डायवर्जन निम्नवत है-

- जिन वाहनों को जनपद लखनऊ से गोण्डा के रास्ते बलरामपुर, सिद्धार्थनगर जाना है ऐसे वाहन कर्नलगंज के रास्ते परसपुर, तरबगंज, नवाबगंज होते हुये मनकापुर, उतरौला के रास्ते अपने गन्तव्य को जायेगें। - जनपद बलरामपुर के रास्ते आने वाले वाहन जिन्हे जनपद गोण्डा के रास्ते से लखनऊ जाना है ऐसे वाहन बड़गाव चौराहा होते हुए दर्जीकुआं नवाबगंज के रास्ते परसपुर, करनैलगंज होकर जा सकेगें। 3. बड़े वाहनों का नगर क्षेत्र में प्रवेश प्रातः 06:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। उक्त जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी यातायात गोंडा द्वारा बताया गया कि पुल के निर्माण होने के कारण व्यापारी अपने सामान (माल) को रात 10:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे के मध्य ही मंगाये।


No comments: