Feb 19, 2023

जमीन घोटाले में 48वा मुकदमा दर्ज,फर्जी हस्ताक्षर से एक हेक्टेयर भूमि हड़पने का आरोप,16नामजद

गोण्डा - थाना कोतवाली नगर में जमीन घोटाले में मुकदमा दर्ज करने का सिलसिला लगातार जारी है। अब इस मामले में 47 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं और कई लोगो की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी भी की जा चुकी है। इसी क्रम में आज एक और मुकदमा जुड़ गया है, जिसमें मधु मल्होत्रा की शिकायत की जांचोपरांत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिससे अब मुकदमों की संख्या बढ़कर 48हो गई है। मामले में फर्जी हस्ताक्षर के तहत वसीयत के आधार पर एक हेक्टेयर जमीन हड़पने का आरोप है। उक्त मामले में 16लोगो को नामजद किया गया है।

No comments: