बीएसए ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा की स्थिति मजबूत हो। अभिभावकों, छात्रों का भरोसा बढ़े, इस दिशा में सामूहिक प्रयास करने होंगे। निर्देश दिया कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ कराए जाएं। कहा कि प्राथमिक शिक्षा की स्थिति मजबूत होने से ही परिषदीय विद्यालयों के प्रति अभिभावकों का भरोसा बढे़गा। यहां पढ़ने वाले छात्रों में भी पठन-पाठन के प्रति रुचि बढे़गी।
प्राथमिक विद्यालय हिनौता के प्रधानाध्यापक मंजेश राजभर ने बीएसए को विद्यालय की प्रगति और स्थिति से अवगत कराया। प्राथमिक शिक्षक संघ के बनकटी ब्लाक अध्यक्ष अभय सिंह यादव ने क्षेत्र के विद्यालयों की समस्याओं से बीएसए को अवगत कराते हुए समस्याओं के समाधान का आग्रह किया। कहा कि परिषदीय विद्यालयों को सुविधा सम्पन्न बनाया जाए, जिससे वे निजी विद्यालयों से बेहतर भूमिका निभा सके।
कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोग
इस अवसर पर चन्द्रशेखर शर्मा, आचार्य सुदर्शन त्रिपाठी, राम चन्द्र शुक्ल, रवि प्रताप सिंह, मो. इकबाल, रामरेखा चौधरी, आदित्यनाथ तिवारी, शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बनकटी ब्लाक अध्यक्ष राघवेन्द्र उपाध्याय, अजय पाल सूर्यबंशी, कृष्ण बिहारी पांडेय, चन्द्रशेखर गुप्ता, वशिष्ठ चौधरी, शारदा प्रसाद चतुर्वेदी, शैलेन्द्र पाल, अब्दुल मारूफ खान, मो. वसीम, सुरेन्द्र शर्मा, कृष्ण कान्त तिवारी, आलोक नाथ वर्मा सहित शिक्षक एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment