Breaking












Jan 4, 2023

लाभार्थियों को शादी अनुदान योजना का मिलेगा लाभ







जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में पिछड़ी जाति (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) शादी अनुदान योजना के अन्तर्गत शासन द्वारा धनराशि का आवंटन कर दिया गया है। अतः ऐसे पिछड़ी जाति के लाभार्थियों जो वित्तीय वर्ष 2022-23 में एक अप्रैल 2022 को अथवा इसके पश्चात पुत्री की शादी सम्पन्न की हो या तय की गयी हो और अपना आवेदन पत्र आनलाईन पोर्टल पर दर्ज कराया है उनको सूचित किया जाता है कि वे अपने अभिलेखों का सत्यापन सम्बन्धित उपजिलाधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी / नामित सत्यापन अधिकारी / कार्यालय पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास भवन गोण्डा से करा ले तथा जो भी अभिलेख आवेदनपत्र के साथ नही लगें हो उसे पूर्ण करा ले, जिससे पात्र लाभार्थियों को धनराशि से लाभान्वित किया जा सके।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: