Breaking






Jan 16, 2023

ऋषभ पंत ने घुटने के सफल आपरेशन बाद अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए धन्यवाद दिया, कहा बहुत जल्द मैदान पर वापसी होगी

 कार दुर्घटना में गंभीर घायल हुए भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने घुटने की सफल सर्जरी के बाद एक सोशल मीडिया से अपने समर्थकों को धन्यवाद दिया है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में हुए हादसे के बाद यह पंत की सोशल मीडिया पर पहली पोस्ट है।

पच्चीस वर्षीय पंत ने सोशल पोस्ट में लिखा, 'आप सभी के सपोर्ट के लिए धन्यवाद। मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही। मैं जल्द ही रिकवर होने की ओर ध्यान दे रहा हूं।'

पंत ने लिखा, 'मैं रिकवरी चैंलेज के लिए तैयार हूं। मुश्किल दौर में सपोर्ट करने के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष जय शाह और भारत सरकार का धन्यवाद।'
 क्रिकेट विशेषज्ञों के अनुसार, ऋषभ पंत इस बार का वनडे वर्ल्ड नहीं खेलेंगे। पिछले दिनों मुंबई में उनके लिगामेंट की रि-कंस्ट्रक्शन सर्जरी हुई थी। जो सफल रही। अब तकरीबन डेढ़ माह बाद एक और सर्जरी होनी है। ऐसे में वे कम से कम उनको 18 महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि पंत का वर्ल्ड कप के लिए पूर्ण रूप से स्वस्थ होना बहुत कठिन है। वे मैदान पर कब वापसी करेंगे यह कहना अभी  थोड़ी जल्दबाजी होगी।

 ऋषभ पंत आईपीएल के इस साल के सीजन में खेलते हुए नहीं दिखेंगे। इसके बावजूद उन्हें पूरा वेतन मिलेगा। दिल्ली कैपिटल्स टीम ने पंत को 16 करोड़ रुपए में उनकी बोली लगाई थी और उन्हें आईपीएल में न खेलने के बाद भी पूरी धनराशि  मिलेगी, किंतु यह राशि फ्रेंचाइजी नहीं बल्कि BCCI को देना होगा।

 क्रिकेट विशेषज्ञों के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के  चयनकर्ताओं के पास संजू सैमसन, ईशान किशान और केएस भरत और उपेंद्र कुमार विकल्प के तौर पर मौजूद हैं। मौजूदा समय में भरत और उपेंद्र कुमार भारत ए टीम के सदस्य हैं

30 दिसंबर पंत की कार एक हादसे का शिकार हो गई थी। वे दिल्ली से देहरादून अपनी मां से मिलने जा रहे थे। उनकी मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से भिड़ गई थी, जिसके बाद उसमें आग लग गई और पलट गई। दुर्घटना के बाद पंत ने सूझबूझ दिखाते हुए जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर खुद ही बाहर निकले आये थे। लोगों के बचाने पहुंचे तो उन्होंने खुद का परिचय देते हुए कहा कि मैं ऋषभ पंत हूं। उन्हें सिर, पीठ और पैर में गंभीर चोट आयी थी।

No comments: