Jan 26, 2023

तामीरे हयात स्कूल में फहराया गया तिरंगा

करनैलगंज(गोंडा)। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नगर के मोहल्ला गाड़ी बाजार स्थित तामीरे हयात स्कूल में प्राचार्य के हाथों ध्वजारोहण किया गया तथा उसके उपरान्त विद्यालय प्रांगण में असीर अहमद सिद्दिक़ी की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसका संचालन अब्दुल्ला आबिद ने किया, कार्यक्रम में प्रत्येक कक्षा के नन्हें मुन्हें छात्र छात्राओं द्वारा देशगीत,भाषण, एक्शन प्रोग्राम, नाटकीय कार्यक्रम के माध्यम से अपनी प्रतिभा का अभिनय प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम सन्योजक उजमा फातमी, नूरीन फातमी, मिशकात फातमी द्वारा तैयार कराये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों को छात्र अन्श जयसवाल, हुमैद अन्सारी, अक्षय कुमार, अब्दुर्रहमान, मो० उस्मान, मो० अरमान,अशरफ हुसैन, एशु कश्यप, फैसल, अल्फाज़, मो० शाद, मो० फहद आदि एवं  छात्रा अफीफा, नूरीन कौसर, सफिया अन्सारी, तूबा, सबा कौसर, कह्कशा बानो, अल्शिफा बानो, फातिमा जोहरा, इक़रा बानो, समरीन बानो  आदि द्वारा बाखूबी प्रस्तुत किया गया, प्रबंधक मो० शुऐब ने सभी छात्र छात्राओं को गणतंत्र दिवस एवं शिक्षा की मह्त्वता का पाठ पढ़ाया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गफ्फार अहमद शामिल हुए, वरिष्ठ अध्यापक त्रिवेनी प्रसाद मिश्रा ने गणतंत्र का सही मतलब समझाया, कार्यक्रम में आये हुए व्यक्तियों ने बच्चों के अभिनय की प्रशंसा की और उनकी प्रतिभा को सराहा। कार्यक्रम में हाजी मो० जुनैद अन्सारी, रऊफ अहमद, मो० उज़ैर, मो० वैश(गुडडू), अकरम फारूकी, अब्दुल क़दीर, अबुसाद, मो० अहमद, मो० हुज़ैफा, उबैद, मो० अरशद, तौसीफ अहमद एवं भारी संख्या में अभिभावक एवं लोग उपस्थित रहे।

No comments: