Breaking






Jan 17, 2023

दारोगा ने किया बुजुर्ग के प्लाट पर कब्जा, बुजुर्ग दारोगा का पोस्टर लेकर पहुंचा कमिश्नर के पास।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने भूखंड पर कब्जा पाने  के लिए दर- दर भटक रहा है.सब कहीं फरियाद करने के बाद कहीं सुनवाई नहीं हुई तो उसने अनोखा तरीका अपनाया अब उसके हाथ में दरोगा की तस्वीर है. पीड़ित का आरोप है कि उसके प्लॉट पर दरोगा ने करीब डेढ़ साल पूर्व कब्जा करके मकान बना लिया, तत्कालीन पुलिस कमिश्नर की कराई जांच में दरोगा कब्जे का आरोपी पाया गया परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और ना उसे न्याय मिला है

दरोगा ब्रज मोहन पाल के फोटो का पोस्टर लेकर पुलिस कमिश्नर दफ्तर में फरियाद करने पहुंचे सुनील मलिक का कहना है, 'मुझे ऐसा लगता है कि देश में एक दरोगा की ताकत जिलाधिकारी कमिश्नर मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से कहीं ज्यादा होती है इसीलिए मैं उसका पोस्टर लेकर पुलिस कमिश्नर से मिलने आया हूं."

सुनील मलिक ने आरोप लगाया कि दरोगा बृजमोहन पाल ने चकेरी इलाके में मेरे प्लॉट में डेढ़ साल से अवैध कब्जा कर रखा है, इस दौरान मैंने पुलिस कमिश्नर से लेकर डीजीपी तक फरियाद लगाई परंतु कहीं से न्याय नहीं मिला शायद अब सुनवाई हो जाये, मैंने जिलाधिकारी मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री और गृहमंत्री कार्यालयों तक शिक़ायती पत्र भेजा परंतु दरोगा से मेरे प्लाट पर से कब्जा किसी ने नहीं छुड़वाया.

No comments: