Breaking





Jan 17, 2023

युवा लेखिका करिश्मा की हालिया प्रकाशित पुस्तक 'ब्रह्मास्त्र इतिहास' को लेकर युवाओं के मध्य उत्साह

 युवा लेखिका करिश्मा की हालिया प्रकाशित पुस्तक 'ब्रह्मास्त्र इतिहास' को लेकर युवाओं के मध्य उत्साह

उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े प्रकाशन यूनिवर्सल पब्लिकेशन द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले इतिहास के भाग के लिए ब्रह्मास्त्र इतिहास नामक पुस्तक का प्रकाशन हुआ है इस पुस्तक का लेखन युवा लेखिका करिश्मा अग्रवाल द्वारा किया गया है जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य सेवा में प्रवक्ता इतिहास के पद पर कार्यरत हैं।

युवा लेखिका  करिश्मा 6 बार नेट जेआरएफ, 4 बार यूपीटीईटी, 3 बार सीटीईटी व अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं उत्तीर्ण कर चुकी है  । लेखिका ने बताया ब्रह्मास्त्र इतिहास पुस्तक टीजीटी, पीजीटी, असिस्टेंट प्रोफेसर, नेट जेआरएफ, जीआईसी, जीडीसी सिविल सर्विस व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले इतिहास के लिए यह पुस्तक अत्यधिक सहायक सिद्ध होगी। युवा लेखिका करिश्मा ने यह भी बताया कि ब्रह्मास्त्र पुस्तक में परीक्षा में आने वाले प्रश्न पत्रों के प्रारूप पर 125, 62, और 100 प्रश्नों के सेट में कुल 30 प्रैक्टिस सेट जोड़े गए हैं। जो आपको बिल्कुल परीक्षा हॉल में आने वाले प्रश्न पत्रों की याद दिलाएंगे ताकि परीक्षा से पहले ही अभ्यर्थी परीक्षा की तरह खुद को जांच कर अभ्यास कर सकें और जो गलतियां को परीक्षा हॉल में करता है उनको पहले ही सुधार ले इस प्रकार का इतिहास का प्रैक्टिस सेट मार्केट में ना के बराबर उपलब्ध था इसीलिए अपनी तैयारी को जांचने के लिए एक पुस्तक की कमी थी जिससे परीक्षा से पहले अभ्यास किया जा सके इसी कमी को दूर करने का प्रयास लेखिका द्वारा किया गया है। पुस्तक सभी पुस्तक केंद्रों पर पहुंच चुकी है तथा अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है। इस पुस्तक से प्रतियोगी परीक्षार्थियों में जबरदस्त उत्साह है ।


No comments: