Breaking





Jan 19, 2023

राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी की बैठक में उपस्थिति में शामिल हुए जिले के अफसर


गोंडा-उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय ब्रजेन्द्र मणि त्रिपाठी के आदेश के आलोक में दिनांक-18.01.2023 को अपराह्न 03ः00 बजे राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी डा0 दीनानाथ अपर जिला जज/एफटीसी-प्रथम की अध्यक्षता में एवं नितिन श्रीवास्तव, अपर जिला जज/एफटीसी-द्वितीय/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोण्डा की उपस्थिति में जनपद गोण्डा के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक जनपद न्यायालय गोण्डा के मीटिंग हाल में आहूत की गयी।             
राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी के कनिष्ठ सहायक, जिला पूर्ति अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, वाणिज्य कर अधिकारी, उप निदेशक कृषि के स्टेनो, आबकारी निरीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्राधिकारी यातायात, बांट-माप निरीक्षक उपश्रमायुक्त तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोण्डा को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित-11.02.2023 में अधिक से अधिक राजस्व/प्रीलिटिगेशन प्रकरणों को चिन्हित कर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया कि तथा यह भी निर्देशित किया गया कि वे अपने स्तर से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित-11.02.2023 का व्यापक प्रचार-प्रसार भी करावें, जिससे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण किया जा सके। बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि अब तक लगभग 13261 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु चिन्हित कर लिया गया है।

No comments: