Dec 22, 2022

बस्ती में स्कूलों के बाउंड्री वॉल निर्माण में शिथिलता:डीएम

बस्ती ।  में स्कूलों के बाउंड्री वॉल निर्माण में शिथिलता पाए जाने पर डीएम प्रियंका निंरजन ने बनकटी, रूधौली के बीडीओ को चार्जशीट देने का निर्देश दिया है। कुदरहॉ ब्लॉक के माझाकला, शुभाउपुर में स्कूल के खराब बाउंड्री वॉल का निर्माण पाए जाने पर एबीएसए, एडीओ पंचायत, पूर्व ग्राम सचिव, तकनीकी सहायक, अवर अभियन्ता को चार्जशीट देने का निर्देश दिया है। बीडीओ को चेतावनी देते हुए कार्य में सुधार करने का निर्देश दिया है।       

          सभी 500 स्कूलों की बाउंड्री वॉल का विवरण फोटो सहित पीपीटी के माध्यम से डीएम ने स्वयं देखा। अधिकांश में बाउंड्री वॉल की रंगाई, पुताई, गेट निर्माण का कार्य अपूर्ण पाया गया, कुछ बाउंड्री वॉल की ऊंचाई कम पाई गई और बिना पिलर के निर्माण पाया गया। बनकटी ब्लॉक के पिकौरा शुक्ल प्राइमरी स्कूल के बाहर बाउंड्री वॉल से सटे कूड़े का ढेर पाए जाने पर ग्राम सचिव, एडीओ पंचायत को कारण बताओ नोटिस जारी करने, सफाई कर्मी लगाकर तत्काल कूड़ा साफ कराने का निर्देश दिया।    

कायाकल्प के लिए स्टीमेट तैयार करें
समीक्षा में बस्ती सदर ब्लॉक में 20 में 18, कप्तानगंज में 34 में 28, दुबौलिया में 24 में 20, परशुरामपुर में 28 में 24, रामनगर में 31 में 24, रूधौली में 36 में 30, सॉउघाट में 39 में 37, विक्रमजोत में 41 में 28, सल्टौआ में 30 में 28, हर्रैया में 48 में 34, कुदरहॉ में 36 में 30, गौर में 67 में 58 जगह बाउंड्री वॉल का निर्माण पूरा पाया गया। 163 जूनियर हाईस्कूल का क्षेत्र पंचायत निधि से कायाकल्प कराए जाने के लिए स्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया। कहा सबसे पहले छत मरम्मत कराकर एमडीएम शेड, गेट से कक्षा, एवं टायलेट तक पहुंचने के लिए पाथवे, प्लेग्राउण्ड तैयार किया जाएगा। 436 विद्यालयों, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र में विद्युतीकरण कराए जाने के लिए आवेदन पत्र शुल्क के साथ संबंधित क्षेत्र के विद्युत कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिन परिसर में विद्युत पोल या ट्रांसफार्मर है। उसे भी बाहर शिफ्ट कराया जाए।   

​​​​​​​बैठक में ये लोग रहे शामिल
बैठक में सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, बीएसए डॉ. इन्द्रजीत प्रजापति, सीएमओ डा. आरपी मिश्रा, पीडी कमलेश सोनी, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, डीसीएनआरएलएम रामदुलार, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, डीपीआरओ नमिता शरण, डीपीओ सावित्री देवी, नोडल अधिकारी, बीडीओ, सीडीपीओ, एमओआईसी, विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।   

          रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: