Breaking






Dec 24, 2022

न्याय पंचायत नेवादा के भोगियापुर में सम्पन्न हुई शिक्षक संकुल मासिक बैठक



छात्र/छत्राओं में गुणवत्तापूर्ण टी एल एम आधारित रोचक शिक्षा प्रदान करें शिक्षक 

रामगांव(बहराइच)आज दिन शनिवार को न्याय पंचायत नेवादा के अंतर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय भोगियापुर के पंचायत भवन में दिसंबर माह की अंतिम एवं अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।उपरोक्त समीक्षा बैठक में संदर्भ दाता डॉक्टर नंद कुमार शुक्ल जी ने उपस्थित शिक्षकों से बच्चों में गुणवत्तापूर्ण टी एल एम आधारित रोचक शिक्षा प्रदान करने की बात कही उपरोक्त बैठक को संबोधित करते हुए अरविंदो सोसाइटी के अरविंद श्रीवास्तव जी ने शून्य नवाचार के माध्यम से बच्चों में शिक्षा प्रदान करने की बात कही उपरोक्त बैठक में प्राथमिक विद्यालय गिरधरपुर की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रेखा त्यागी जी ने अपने हाथों से निर्माण किए गए टी एल एम को शिक्षकों के बीच में प्रदर्शित किया गया जिसको देख कर के सभी शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त किया उपरोक्त कार्यक्रम में शिक्षक संकुल श्रीमती रश्मि प्रभाकर ने मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया।अंत में कार्यक्रम का समापन प्राथमिक विद्यालय भोगियापुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक आत्मप्रकाश मिश्र ने राष्ट्रगान के उपरांत समापन किया गया। उपरोक्त बैठक में ग्राम प्रधान भोगियापुर के द्वारा सभी उपस्थित शिक्षकों को बढ़-चढ़कर जलपान कराया गया। अंत में शिक्षक  संकुल सुरेश कुमार यादव के द्वारा उपरोक्त बैठक में आए हुए ग्राम प्रधान सहित समस्त शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर सुनीता सिंह,कंचन गुप्ता,सरिता गुप्ता,सुकर्मा शर्मा,सरिता यादव,प्रीति अग्रवाल,सुनीता मिश्रा सतीश यादव, अमरेंद्र चौधरी, सुरेश आर्य,अनिल वर्मा,शकील अहमद,विनीता शुक्ल,अनुपम सिंह,सहित दर्जनों उपस्थित रहें।*

No comments: