Breaking





Dec 23, 2022

सरयू डिग्री कालेज में मनाया गया चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस, किसानों के मसीहा के रूप में याद किए गए



करनैलगंज/गोण्डा - गुरुवार को  किसान दिवस व पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह के जयंती के   अवसर पर सरयू महाविद्यालय मे एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरबी सिंह ने व संचालन स. प्राध्यापक मार्शल स्टालिन द्वारा किया गया । महाविद्यालय के  प्राचार्य द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करकें गोष्ठी का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्राचार्य द्वारा किसानों की बीज, उर्वरक ,खाद सम्बन्धी अन्य समस्याओं तथा भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश से डाला गया । इसीक्रम मे बी.एड विभाग से ओ पी सिंह व अन्य स्टॉफ ने किसान दिवस के महत्व को  समझाया और विषम परिस्थित मे भी हम् सबको किसानों का सम्मान करना चाहिए क्योंकि किसान ही हम  सबके अन्नदाता हैं। इस अवसर पर डॉ संजय सिंह, डॉ दीपक श्रीवास्तव, श्रीमती ममता मिश्रा ,विजय यादव ,शैलेन्द्र बहादुर सिंह,शिव कुमार मौर्य, अमरेश कुमार, बृजेश सिंह  व अन्य स्टॉफ मौजूद रहे।  एनसीसी , एनएसएस के छात्रों ने भी अपने विचार रखे। आदित्य श्रीवास्तव, सिद्धार्थ, निवेदिता सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

No comments: