Dec 27, 2022

दूसरे दिन दंगल में बाबा राजितराम व बाबा केशवदास ने जीत हाशिल कर लहराया परचम,तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजा परिसर

दूसरे दिन दंगल में बाबा राजितराम व बाबा केशवदास ने जीत हाशिल कर लहराया परचम,तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजा परिसर 

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।।नगर स्थित तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित दो दिवसीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया अपना अपना दमखम। नामी गिरामी पहलवानों ने पहुँचकर कुश्ती दंगल में हिस्सा लेकर अपने जोर की आजमाइस की। जिसे देखने के लिये दर्शकों की काफी भीड़ रही है। आयोजक पहलवान राजितराम ने बताया कि क्षेत्र के विधायक अजय सिंह ने पहुंचकर कुश्ती दंगल का औपचारिक उद्घाटन किया।
      प्रतिनिधियों ने विजेता पहलवानों को फूल माला पहनाकर सम्मान बढ़ाया। पुलिस लाइन व्यायाम शाला गाजीपुर के पहलवान वसीम टाइगर, मंगला पहलवान ने कुश्ती दंगल का संचालन किया। आये हुए पहलवानों ने एक से बढ़कर एक दांव पेंच करके अपने प्रतिद्वंदी को परास्त किया। जहाँ तालियां बजाकर दर्शकों ने कुश्ती दंगल आयोजन का भरपूर आनंद लिया। 
     कुश्ती दंगल के जबरदस्त मुकाबला में केशव दास पहलवान अयोध्या ने बब्बू पहलवान बिहार को पटखनी दी। परसपुर के राजित राम पहलवान ने संदीप पहलवान ग्वालियर को परास्त किया। सबसे दिलचस्प मुकाबला महज 40 सेकेंड में दोनों पहलवानो ने प्रतिद्वंद्वी को पटखनी देकर जीत हासिल किया। बनारस के गामा पहलवान ने हरियाणा के रूपेश पहलवान को हराया। गाजीपुर के शिवान दास पहलवान ने गोरखपुर के संजय पहलवान एवं पूनम पहलवान हरियाणा ने खुशबु पहलवान विहार को पटखनी देकर पराजित किया।

अयोध्या हनुमान गढ़ी के अशोक दास पहलवान ने राजेश पहलवान पराजित किया। काठमांडू नेपाल के बादल थापा एवं ग्वालियर के गणेश पहलवान तथा गोलडू सिंह परसपुर एवं बब्बू पहलवान के बीच जबरदस्त कुश्ती मुकाबला हुआ। बादल थापा नेपाल एवं गोलडू सिंह पहलवान ने जीत का परचम लहराया। इस अवसर पर, चेयरमैन पति वासुदेव सिंह, कुलदीप सिंह शैलेश सिंह, विपिन सिंह, अनिल सिंह, कौशल कुमार पहलवान परसपुर, शेर बहादुर सिंह, लल्लन सिंह पंवार, उदयभान सिंह, अनुज सिंह समेत काफी दर्शकों ने ताली बजाकर पहलवानों का उत्साह वर्धन किया।

No comments: