आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत कडरू गांव निवासी सन्त कुमार सिंह पुत्र दीप राज सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विगत 01 सितम्बर 2022 की रात दस बजे उसकी बहू आरती सिंह पत्नी कमलेश्वर सिंह को रामप्रताप सिंह उर्फ अनुपम सिंह आशनाई के वास्ते लेकर चले गये।जिसमे घर मे रखा सोने की चेन,कान का झाला व माथवेंदी एवं तीन जोड़ी चांदी का विछुआ समेत तकरीबन छः लाख रुपये अपने साथ लेकर चली गयी।पीड़ित का आरोप है कि उसकी बहू को भगवाने में बहू के ही सगे भाई व पिता का पूरा सहयोग है। पीड़ित को बाद में पता चला कि बहू के पिता ने जालसाजी करके उसकी शादी पहले भी गोरखपुर मे किया था।अब विपक्षीगणो द्वारा फोन पर गाली गलौज भी दी जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सरोज ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर घेरी देंवा बाराबंकी निवासी रामप्रताप उर्फ अनुपम सिंह, व मध्यनगर इटियाथोक निवासी श्यामसुंदर सिंह व सोनू सिंह के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
No comments:
Post a Comment