Breaking





Nov 5, 2022

कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर भग्गड़वा बाजार में लगने वाले मेला स्थल का लिया जायजा एसडीएम व सीओ ने लिया मेला स्थल व घाट का जायजा

 

बहराइच। थाना हुजूरपुर क्षेत्र के भग्गड़वा बाजार में आगामी 8 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर लगने वाले मेले व महा स्नान की तैयारियां पुलिस प्रशासन द्वारा जोरों पर की जा रही है। उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कैथल व पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश सिंह ने भग्गड़वा बाजार पहुंचकर मेला स्थल व घाट का जायाजा लिया। भग्गड़वा घाट पर लगने वाले मेला परिसर की साफ सफाई जोरों पर की जा रही है। ताकि मेलार्थियों, श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। मेले में  एंबुलेंस, 112 नंबर की गाड़ी, फागिंग की व्यवस्था कराई गई है। मेले में खिचड़ी भोज का आयोजन प्रशासन द्वारा किया जाएगा। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई कठिनाइयों का सामना करने पड़े इसलिए लिए पुलिस प्रशासन ने बड़े पैमाने पर व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। इस मौके पर चैकी प्रभारी भगड़वा नेपाल सिंह सहित पुलिस व प्रशासन के कर्मचारी, अधिकारी मौजूद रहे।

No comments: