Nov 4, 2022

मारपीट कर टीनशेड तोड़कर किया नुकसान, चार पर केस दर्ज

मारपीट कर टीनशेड तोड़कर किया नुकसान, चार पर केस दर्ज

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत सब सुख तिवारी पुरवा खैरा निवासी महिला सकीना बेगम ने थाने पर तहरीर देकर नामजद 4 आरोपियों के विरुद्ध मारपीट मुकदमा दर्ज कराया है। परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सब सुख तिवारी पुरवा खैरा निवासी पीड़ित महिला ने थाने पर दर्ज कराए गए रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि 2 नवंबर की शाम को 7 बजे विपक्षियों ने उसका टीन शेड को तोड़कर नुकसान कर दिया। उसके मना करने पर विपक्षियों ने उस से गाली गलौज किया। मूका थप्पड़, लाठी डंडा से उसकी पिटाई कर दी। बचाने दौड़ी उसकी देवरानी शब्बो को भी विपक्षियों ने मारा पीटा। और जान से मारने की धमकी दी। शोरगुल सुनकर ग्रामीणों ने पहुंचकर विवाद को शांत कराया। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर अली हुसैन, कल्लू परवेज एवं पन्नीलाल के विरुद्ध मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। परसपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक संतोष सरोज का कहना है कि पीड़ित महिला की तहरीर पर उसके गांव के ही नामजद 4 आरोपियों के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इसकी विवेचना उप निरीक्षक जगतपति तिवारी को सौंपी गई है।

No comments: