Breaking












Oct 6, 2022

शुक्रवार को प्रत्येक ब्लाक पर मनाया जायेगा "महिला मेट दिवस"

गोण्डा - विगत माह की भांति इस माह भी 7वें दिन शुक्रवार को ब्लॉक स्तर पर सभी महिला मेटों के साथ मासिक 'महिला मेट दिवस' मनाया जायेगा । आयोजित कार्यक्रम में निम्नलिखित अधिकारी/ कर्मचारी भाग लेंगे ।

1. कार्यक्रम अधिकारी (BDO)

2. APO

3. कंप्यूटर ऑपरेटर

5. UPSRLM ब्लॉक मिशन मैनेजर

4. BDO / PO द्वारा नामित 2 या 3 तकनीकी सहायक (TA)

DC- नरेगा एवं DC - NRLM महिला मेटों की समस्यायों एवं सुझावों को समझने के लिए ब्लॉक स्तर पर भ्रमण करेंगे।

'महिला मेट दिवस'

पर विचार करने के लिए निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं का सुझाव दिया जाता है।

rdup.in वेबसाइट पर UP-IMPACT तकनीकी पटल का उपयोग करके चयनित, प्रशिक्षित महिला मेट की संख्या और

नरेगा कार्यों में उनकी तैनाती की समीक्षा करना। महिला मेटों द्वारा अपने स्वयं का एंड्रॉइड स्मार्ट मोबाइल फोन का होना और उनके द्वारा UP-IMPACT ऐप के उपयोग की

जांच करना।

महिला मेट के पास अपना स्मार्ट एंड्रॉइड फोन होना चाहिए। महिला मेट की भूमिका को कुशलतापूर्वक निभाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण पहलू है। UPSRLM द्वारा संबंधित SHG के माध्यम से महिला मेट को आसान नियमों और शर्तों पर वित्तीय सहायता प्रदान करके इसे सुविधाजनक बनाना।

महिला मेट द्वारा NMMS App का उपयोग करवाना। महिला मेटों की शिकायतों को समझना और उनका समाधान करना।

महिला मेट प्रशिक्षण की आवश्यकताओं, जैसे- नापी प्रणाली, स्वयं की उपस्थिति का अंकन, श्रम और रोजगार रजिस्टर

आदि को अपलोड करना आदि को समझ, उक्त प्रशिक्षण प्रदान करना। • मनरेगा एवं उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मध्य कन्वर्जन्स (अभिसरण) कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करना।

 महिला मेट मनरेगा कार्यों में श्रमिकों की दोनों पारी की उपस्थिति NMMS के माध्यम से एवं स्वयं की उपस्थिति

UP IMAPCT के माध्यम से लगाने के पश्चात अपराहनः कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी।

No comments: