Oct 7, 2022

एसपी ने हटाए दो थानाध्यक्ष ,मिली नई जिम्मेदारी

गोण्डा - कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने जिले में तैनात दो थानाध्यक्षों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। देररात्रि में किए गए स्थानांतरण के मुताबिक अभिषेक सिंह को पुलिस लाइन से हटाकर  खारगुपुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया है तो वहीं खरगूपुर ने तैनात रहे कुबेर तिवारी को वहां से हटाकर उमरी बेगमगंज थाने की कमान सौंपी है।

No comments: