Oct 11, 2022

निष्पक्ष व निर्भीक दरोगा के ट्रांसफर से जनता दुखी

करनैलगंज गोंडा। गोंडा जनपद में चार्ज लेने के बाद पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने जिले में कई बार बड़े पैमाने पर ट्रांसफर पोस्टिंग कर विभाग में तहलका मचा दिया है।जिससे लोगों को न्याय मिल सके।इसी क्रम में सोमवार को भी दो चौकी प्रभारियों के इधर से उधर किया गया है जिसमें  थाना करनैलगंज के भंभुआ पुलिस चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह को थाना मनकापुर की पुलिस चौकी दतौली पर तैनाती दी है वहीं वहाँ पर तैनात उपनिरीक्षक उमेश सिंह को भंभुआ पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया है।लोगों की माने तो भंभुआ पुलिस चौकी का चार्ज लेते ही मनोज सिंह ने निष्पक्षता व निर्भीकता से लोगों को न्याय दिलाने का प्रयास शुरू कर दिया।जिससे मनोज सिंह की कार्यशैली की चर्चा चारों तरफ होने लगी।कोई भी पीड़ित निसंकोच दरोगा जी से मिल कर अपनी समस्या बता कर उसका निस्तारण करवा लेता था।अभी दो करीब दो माह ही हुआ था कि उनका ट्रांसफर कर दिया गया जिससे क्षेत्र की सामान्य जनता हतप्रभ व दुखी है।

No comments: