Oct 11, 2022

गोण्डा:दो दरोगा के क्षेत्र में हुई अदला बदली,एसपी ने दी नई तैनाती

गोण्डा - जनहित तथा प्रशासनिक हित के मद्देनजर आज पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बभनान चौकी पर तैनात रहे अंकुर वर्मा को वहां से हटाकर उन्हें कोतवाली नगर के सोनी गुमटी पर तैनाती का आदेश जारी किया है तो वहीं सोनी गुमटी से राकेश कुमार ओझा को हटाकर उन्हें छपिया बभनान चौकी की जिम्मेदारी सौंपी है।

No comments: