Breaking





Oct 15, 2022

शांतिभंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

गोण्डा - पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल-17 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।

04 वारंटी  गिरफ्तार
 पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में जनपद गोंडा के थाना को0 देहात पुलिस ने 02, थाना को0 मनकापुर पुलिस ने 01 व थाना नवाबगंज ने 01 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर  न्यायालय रवाना कर दिया गया।

अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

01. थाना कौड़िया द्वारा की गयी कार्यवाही
01. त्रिपुराज सिंह पुत्र रामसमुझ सिंह नि0 बरइनपुरवा मौजा झौहना पूर्वी थाना कौडिया जनपद गोण्डा के कब्जे से 15 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर मु0अ0सं0- 246/22, धारा 60/60(2) आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

02. थाना इटियाथोक द्वारा की गयी कार्यवाही
01. खेमराज पुत्र बाबू नि0 खटिकनपुरवा मौजा भुडकुड़ा थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 411/22, 02. अनारा पत्नी रामसागर नि0 खटिकनपुरवा मौजा भुड़कुड़ा थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-412/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

03. थाना कटराबाजार द्वारा की गयी कार्यवाही
01. सावल प्रसाद पुत्र रामदीन नि0 ग्राम लोनियनपुरवा मौजा नकहा थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-414/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

04. थाना करनैलगंज द्वारा की गयी कार्यवाही
01. राकेश सिंह पुत्र गुल्ले सिंह नि0 बैसनपुरवा मौजा लालेमऊ थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 25 अदद (ट्रेटा पैक) देशी शराब बरामद कर मु0अ0सं0-507/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

No comments: