ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण तथा दावे एवं आपत्तियां एक नवंबर से लेकर सात नवंबर तक प्राप्त किए जाएंगे। दावे और आपत्तियों का निस्तारण आठ नवंबर से 12 नवंबर तक किया जाएगा। दावे और आपत्तियों के निस्तारण के बाद पूरक सूचियों की पांडुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने की कार्रवाई 14 नवंबर से 17 नवंबर तक की जाएगी।
एक नगर पालिका व दस नगर नगर पंचायतों की मतदाता सूची अंतिम रूप से तैयार कर निर्वाचक नामावलियों का जन सामान्य के लिए प्रकाशन 18 नवंबर को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाता अपना सूची में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए एक नवंबर से चार नवंबर तक की अवधि में संबंधित बीएलओ से मिलकर या आयोग की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment