सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रो. सैय्यद शफीक अहमद अशर्फी ने 18 अक्टूबर को आदेश जारी कर पहले मोहम्मद अकरम खान को उनके पद से हटा दिया। इसके बाद उसी दिन दूसरा आदेश जारी कर मुतवल्ली पद पर जीएम खान की तैनाती की। मुस्लिम धर्म गुरुओं व संगठनों ने साफ-सुथरी और निर्विवाद छवि वाले जीएम खान को ज़िम्मेदारी सौंपे जाने का स्वागत किया है। रिटायर्ड बैंक अधिकारी अंजुमन रज़ाए मुस्तफा के प्रबंधक है। संस्था धार्मिक व सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहती है।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment