Dec 19, 2025

दर्दनाक हादसा: कार की टक्कर से दो छात्राएं घायल, एक की मौत, दूसरी की हालत नाज़ुक


मृतका रोशनी 

करनैलगंज /गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत करनैलगंज–शाहपुर मार्ग पर स्थित प्राथमिक विद्यालय सकरौरा ग्रामीण के निकट गुरुवार शाम एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से तीन सगे भाई - बहन गंभीर रूप से घायल हो गईं। इलाज के दौरान एक बालिका की मौत हो गई, जबकि दो की हालत नाजुक बताई जाती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम कंजेमऊ निवासी छोटेलाल की दोनों पुत्रियां रोशनी (17 वर्ष) और वोसमी (14 वर्ष) व भाई चंदन गुरुवार की शाम कर्नलगंज से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे प्राथमिक विद्यालय सकरौरा ग्रामीण से कुछ आगे पहुंचीं, पीछे से आ रही एक कार ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बालिकाएं सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायल बालिकाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान रोशनी की मौत हो गई, जबकि दोनों भाई - बहन का इलाज जारी है और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि एक बालिका की मौत की सूचना प्राप्त हुई है। दुर्घटना में शामिल कार और उसके चालक को कब्जे में लेकर कोतवाली लाया गया है। मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

No comments: