Dec 22, 2025

किन्नर के मकान पर बम विस्फोट, बाल - बाल बचे 12 लोग

चंदौली - किन्नर का मकान बम से उड़ाया गया,जिससे 
तेज विस्फोट हुआ और क्षेत्र में दहशत फैल गई।
घर में सो रहे 12 लोग बाल-बाल बचे, विस्फोट से किन्नर का मकान धराशायी हो गया। घटना की सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई, पुलिस मामले की जांच - पड़ताल कर रही है। पूरा मामला बलुआ थाना क्षेत्र से जुड़ा बताया जा रहा है।

No comments: