Dec 19, 2025

किसान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने किसानों के साथ की बैठक


किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर करें निस्तारण विभागीय अधिकारी-जिलाधिकारी

गोण्डा - कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी गोंडा श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में किसानों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य किसानों की समस्याओं को सुनना तथा उनके त्वरित, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण को सुनिश्चित करना रहा।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित किसानों से एक-एक कर उनकी समस्याएं गंभीरता से सुनीं। किसानों द्वारा कृषि, विद्युत, सिंचाई, चकबंदी, बैंक ऋण, खाद-बीज की उपलब्धता, फसल बीमा, नहरों की सफाई एवं अन्य स्थानीय समस्याओं से संबंधित विषयों को रखा गया। जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि किसान की समस्याओं का समय से समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए और शिकायतकर्ताओं को समय से इसकी जानकारी भी दी जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन समस्याओं का समाधान तत्काल संभव है, उन्हें मौके पर ही निस्तारित किया जाए, जबकि शेष मामलों में निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्रवाई पूरी की जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि किसानों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि शासन की किसान हितैषी योजनाओं का लाभ पात्र किसानों तक पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंचाया जाए। सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित समस्याओं के निस्तारण हेतु आश्वासन दिया।

बैठक में उपनिदेशक कृषि श्री प्रेम ठाकुर, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (एलडीएम) श्री विनोद त्रिपाठी, चकबंदी अधिकारी बन्दोबस्त, अधिशासी अभियंता विद्युत श्री राधेश्याम भाष्कर सहित कृषि, राजस्व, विद्युत, सिंचाई, बैंक एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments: