Dec 19, 2025

चोरी करने के आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 02 अदद बैटरियां बरामद


 गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0 नगर पुलिस द्वारा आर0टी0ओ0 कार्यालय परिसर गोण्डा से बैटरी चोरी करने वाले अभियुक्त कालीचरन उर्फ रूपनरायन पुत्र गुरु प्रसाद उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी दुरौनी डीहा थाना परसपुर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो अदद वाहन की बैटरियां तथा लोहे का सरिया बरामद किया गया। 

घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 18.12.2025 को वादी  आशीष श्रीवास्तव पुत्र उमाशंकर लाल श्रीवास्तव निवासी पंतनगर थाना कोतवाली नगर गोण्डा द्वारा सूचना दी गई कि अभियुक्त कालीचरन उर्फ रूपनरायन पुत्र गुरु प्रसाद निवासी दुरौनी डीहा थाना परसपुर जनपद गोण्डा को आर0टी0ओ0 कार्यालय परिसर में चालान की खड़ी गाड़ियों से बैटरी चोरी करते हुए मौके पर पकड़ लिया गया है। थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अभियुक्त के कब्जे से 02 अदद चोरी की बैटरी (एक बैटरी लाल रंग एक्साइड तथा एक बैटरी सफेद रंग सोनिक) एवं घटना में प्रयुक्त एक अदद लोहे की सरिया बरामद की गई। थाना को0 नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में  अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए  न्यायालय रवाना किया गया।

No comments: