गोण्डा - जिले में विगत 02 वर्षों के दौरान पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा *लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024, पंचायती उपचुनावों तथा होली, कजरी तीज, दशहरा, दिवाली, ईद, मोहर्रम आदि* महत्वपूर्ण पर्वों के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक उत्सवों एवं जुलूसों को पूर्णतः शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराया गया ।
कार्यकाल के 02 वर्षों में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी एवं कड़ी कार्यवाही करते हुए *गैंगस्टर एक्ट* के अन्तर्गत कुल 221 अभियुक्तों के विरुद्ध 51 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। इसके अतिरिक्त गैंगस्टर एक्ट के 08 प्रकरणों में अपराध से अर्जित *2,05,54,529/- रुपये की अवैध सम्पत्ति जब्त* की गई है। अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से 136 नए अपराधियों की *हिस्ट्रीशीट* खोली गई, 422 चिन्हित अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई साथ ही 25 सक्रिय आपराधिक गिरोहों के विरुद्ध गैंग पंजीकरण की कार्यवाही की गई है। ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत गोण्डा पुलिस एवं अभियोजन विभाग द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुए हत्या, लूट, नकबजनी आदि के कुल 1406 अभियोगों में 3039 अभियुक्तों को सजा दिलाई गई है। इनमें 73 अपराधियों को आजीवन कारावास, 130 अभियुक्तों को 10 वर्ष से अधिक का कारावास तथा 1653 अभियुक्तों को 10 वर्ष से कम अवधि का कारावास दण्डित किया गया है। इसके अतिरिक्त महिला सम्बन्धी अपराधों के 106 अभियोगों में 136 अभियुक्तों को सजा कराई गई है, जिनमें 01 अपराधी को मृत्युदण्ड दिया गया। उल्लेखनीय है कि थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत जून माह 2024 में घटित घटना का 24 घण्टे के भीतर सफल अनावरण कर मात्र 10 दिवस में विवेचना पूर्ण करते हुए आरोप पत्र माननीय न्यायालय में दाखिल किया गया तथा प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप मात्र 06 माह के भीतर न्यायालय द्वारा हत्यारोपी को मृत्युदण्ड की सजा सुनाई गई।* इसके अतिरिक्त 1183 अभियुक्तों को अर्थदण्ड से भी दण्डित कराया गया है।
अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के क्रम में विगत 02 वर्षों में 25 पुलिस मुठभेड़ों में 54 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 26 शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल हुए तथा 01 दुर्दांत एक लाख का इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। साइबर अपराध के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 91 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । साथ ही साइबर फ्रॉड के पीड़ितों की 94,78,991/- रुपये की धनराशि उनके खातों में वापस कराई गई तथा 2,41,81,282/- रुपये की धनराशि फ्रीज कराई गई है।
आमजन को साइबर अपराध से बचाव हेतु विशेष अभियान “ऑपरेशन साइबर कवच” के अंतर्गत साइबर सेल एवं जनपदीय साइबर हेल्पडेस्क द्वारा जनपद के विद्यालयों, प्रतिष्ठित संस्थानों एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर कुल 532 कार्यशालाएँ/गोष्ठियाँ आयोजित कर लगभग 78,000 साइबर वॉलंटियर तैयार किए गए। इस दौरान साइबर जागरूकता से संबंधित लगभग 1,10,000 पम्पलेट, 22,000 कार्ड एवं स्टिकर वितरित किए गए।
इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ पुलिस कर्मियों के कल्याण हेतु रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में आदर्श बैरक, आधुनिक सुविधाओं से युक्त अमर शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी बहुउद्देशीय हॉल, क्रिकेट ग्राउण्ड , पुलिस मॉडर्न जिम, ओपन जिम एवं चिल्ड्रेन पार्क का नवीनीकरण, प्रशिक्षणरत आरक्षियों हेतु आधुनिक मेस, पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों के लिए मॉडर्न लाइब्रेरी, आधुनिक पुलिस कैफे तथा बच्चों के लिए क्रेच का निर्माण कराया गया है। साथ ही पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधिकारियों के आवास हेतु चतुर्थ श्रेणी के 04 राजकीय आवासों, पुलिस कर्मियों के लिए बहुमंजिला आवासीय भवन तथा परिसर के चारों ओर सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
No comments:
Post a Comment