Oct 7, 2022

करनैलगंज: पुलिस ने कई ट्रकों के काटे चालान,हाइवे जाम करने पर हुई करवाई




करनैलगंज/गोण्डा - हाइवे जाम करने पर नाराज पुलिस ने शुक्रवार को करीब दो दर्जन से भी अधिक ट्रकों का चालान किया। तथा दुबारा हाइवे पर जाम लगाने पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी। पुलिस हरकत में तब आई जब हाइवे जाम कर खड़े इन ट्रकों से एक रोडवेज बस टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई,कुशल बस इतना था कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ बस के यात्री सकुशल बच गए। बता दें कि करनैलगंज- लखनऊ हाइवे अक्सर गिट्टी,मौरंग व बालू आदि सामग्री लेकर आने वाले बाहरी ट्रकों के खड़ा होने से अवरूद्ध रहता है जिसके चलते प्रायः सड़क हादसे होते रहते हैं। हाइवे पर जाम की वजह से आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को देखते नाराज पुलिस ने शुक्रवार को ट्रक चालकों पर कार्यवाही करते हुए उनके ट्रकों का चालान किया और दुबारा हाइवे पर जाम लगाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। मामले में कस्बा चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा ने बताया कि अस्पताल चौराहा से लेकर नारायनपुर मोड़ तक ट्रकों द्वारा हाइवे पर जाम लगा रहता है जिसके चलते अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। हाइवे से जाम हटवाने के उद्देश्य से शुक्रवार को 30 वाहनों का चालान कर सत्तर हजार राजस्व वसूला गया।

 

No comments: