Breaking












Oct 15, 2022

बाढ़ प्रभावित ग्रामों के 200 परिवारों को बाढ़ राहत किट का किया वितरण

गोण्डा - आज शनिवार को जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने तहसील तरबगंज अंतर्गत विकासखंड नवाबगंज में बाढ़ से अत्यधिक प्रभावित ग्राम जैतपुर, केवटहिया, रामदयाल पुरवा, हनुमान शरण पुरवा, नई बस्ती, छोटी केवटहिया सहित कई गावों का मोटर बोट नाव से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गांवों में जाकर बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात की तथा उनको खाद्य सामग्री, दवा आदि का वितरण कराया। इसके साथ ही तरबगंज तहसील के नवाबगंज गिर्द बाढ़ प्रभावित 200 परिवारों को सामुदायिक केंद्र नवाबगंज में आपदा राहत किट का वितरण माo जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराया गया।
           वहां पर उपस्थित उप जिलाधिकारी तरबगंज शत्रोहन पाठक, तहसील तरबगंज पुष्कर मिश्र,    बीडीओ नवाबगंज, सहायक विकास अधिकारी पंचायत नवाबगंज, एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ से प्रभावित सभी गांवों का बराबर निरीक्षण करते रहें ताकि बाढ़ से किसी भी ग्रामीणों को कोई दिक्कत न होने पाये, तथा सभी बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों को खाने की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, दवा आदि की व्यवस्थाएं समय से कराना सुनिश्चित करें।
            इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, उपजिलाधिकारी तरबगंज शत्रोहन पाठक, माननीय विधायक प्रतिनिधि मनकापुर वेद प्रकाश दुबे, नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि नवाबगंज सत्येंद्र सिंह, तहसीलदार तरबगंज पुष्कर मिश्र जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, बीडीओ नवाबगंज, एडीओ पंचायत नवाबगंज, राजस्व निरीक्षक संबंधित क्षेत्र, लेखपाल, ग्राम प्रधान सहित सभी अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments: