बहराइच/नानपारा- दिनांक 10.102022 को राकेश टाकीन कस्था नानपारा के पास शेख अहमद पुत्र कलीम उल्हा निवासी वावच टोला थाना नानपारा को दो लोगों ने धारदार हथियार से प्रहार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थनीय पर मु0अ0सं0 716/22 धारा 307 भादवि0 पंजीकृत हुआ। पायल शेखू उपरोक्त को ईलाज हेतु लखनऊ भेज दिया गया जिसकी दौरान ईलाज दिनांक 14.10.22 को सायंकाल मृत्यु हो गयी पटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के द्वारा टीम गठित कर सफल अनावरण हेतु निर्देश दिया गया था जिसके काम में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी,गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम, निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ,उ0नि0 धनन्जय तिवारी कस्बा चौकी प्रभारी ,हे0का0 गोलेन्द्र वर्मा के निर्देशन में सफल अनावरण करते हुए नौशाद उर्फ शालू पुत्र अकबर अली निवासी बाबर्ची टोला वार्ड न0 7 2. गुलफाम उर्फ छोटू पुत्र मोहम्मद अकरम नि0 बाबची टोला वार्ड न0 7 थाना कोतवाली नानपारा को सिलेटनंगज से आज दिनांक 15.10.2022 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
Oct 15, 2022
हत्या के वांछित अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment