Sep 3, 2022

चालीस हजार नगदी सहित लाखों के जेवरात लेकर चोर हुए चम्पत,

चालीस हजार नगदी सहित लाखों के जेवरात लेकर चोर हुए चम्पत,

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत एक गाँव मे अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर नगदी व जेवरात पर हाथ साफ किया। परसपुर क्षेत्र के आटा लालपुरवा निवासी नन्हू सिंह पुत्र मुन्ना सिंह के घर पर शुक्रवार/शनिवार की रात अज्ञात चोर सहन दरवाजे से घर मे प्रवेश होकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।पीड़ित ने बताया कि चोर घर मे रखा चालीस हजार रुपये नगदी,एक सोने की जंजीर,एक अदद माथबेंदी,एक पीस गले का हार, एक पायजेब,एक अदद कमर बिछुआ  चोरी कर ले गये।उन्होंने बताया कि अंदेशा होने पर कमरे में गया तो देखा कि बक्सा ही गायब है,आस पड़ोस के लोंगो को जगाकर इधर उधर देखा गया। गांव से बाहर कुछ दूरी पर देखा कि बक्सा टूटा हुआ मिला किन्तु सामान गायब था। पीड़ित नन्हू सिंह ने बताया कि उक्त चोरी प्रकरण के बारे में लिखित सूचना स्थानीय पुलिस को दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का जायजा लेते हुए जानकारी हाशिल किया।

No comments: