Sep 3, 2022

मुख्य सचिव के आने की आहट से सफाईकर्मी दिनभर हांकते रहे पशु


करनैलगंज/गोण्डा - शनिवार को प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के आने की सूचना से दिन भर खलबली मची रही आला अधिकारी उनके स्वागत की तैयारियो में पूरे दिन जुटे रहे। फिलहाल प्रशासन की सारी तैयारियो पर पानी फिर गया मुख्य सचिव तो आए लेकिन उनका काफिला बगैर करनैलगंज रुके सीधे गोंडा की तरफ चला गया । बता दें कि शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को करनैलगंज,गोंडा होते हुए बलरामपुर अंतर्गत तुलसीपुर देवीपाटन मंदिर जाना था और इसी बीच करनैलगंज डाक बंगले पर भी उनके रुकने की संभावना जताई जा रह थी और पुलिस प्रशासन द्वारा उनके स्वागत की पूरी तैयारी भी की गई थी। उन्हें गार्ड आफ आनर देने के लिए डाक बंगले पर पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ खड़े दिखे। सीडीओ तथा ए एसपी सहित अन्य अधिकारी भी वहां पहुंच चुके थे लेकिन मुख्य सचिव का वाहन करनैलगंज में न रुकने के कारण प्रशासन की सारी तैयारियो पर पानी फिर गया। प्रशासन की तैयारी इतनी थी कि मुख्य सचिव की निगाहें कहीं नित्य हाइवे पर घूमने वाले निराश्रित पशुओं पर न पड़ जाए इसके लिए शनिवार को सुबह से शाम तक बहराइच- गोण्डा सीमा से लेकर मुख्यालय तक सफाई कर्मियों को लगाकर रोड़ पर पशुओं को न निकलने देने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिसके चलते नगर व ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत हाइवे पर सफाई कर्मी पूरे दिन कड़ी धूप में पूरी मुस्तैदी से मौजूद रहकर निराश्रित पशुओं को हांकते दिखे। और मुख्य सचिव के सीमा क्षेत्र से बाहर निकल जाने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। लोगो का कहना है कि रोड़ पर घूमने वाले निराश्रित पशुओं के लिए यदि प्रशासन यदि कोई समुचित व्यवस्था कर दे तो आए दिन पशुओं की वजह से हाइवे पर होने वाली दुर्घनाए रुक जाए और किसानों की फसले भी सुरक्षित बच जाए।

   
   
      

No comments: