बरतनिया निवासी अमृतलाल की पुत्री सोनी का विवाह संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल थानाक्षेत्र के एक गांव में हुआ है। छह महीने से पारिवारिक विवाद के चलते वह मायके में रह रही है। परिजनों के मुताबिक सुबह सोनी के पति का फोन आया था। पति की बातों से नाराज सोनी ने कुआनो नदी के बरतनिया घाट पर छलांग लगा दी। लालगंज पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment