Sep 9, 2022

दुष्कर्म में दो सगे भाई व महिला सहयोगी को जेल

बस्ती । न्यायाधीश पाक्सो एक्ट डॉ. अमित वर्मा की अदालत ने 15 वर्षीय नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म के मामले में दो सगे भाइयों व उनकी महिला मददगार को दस वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। युवकों पर 39-39 हजार रुपए व महिला पर 38 हजार रुपए अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड न अदा करने पर एक वर्ष नौ माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।     

       विशेष शासकीय अधिवक्ता पाक्सो वंदना चौधरी, अरूण कुमार श्रीवास्तव, अखिलेश दूबे, अरविंद कुमार पांडेय की टीम ने अदालत को बताया कि पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता के पिता ने थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पिता का कहना था कि 20 नवम्बर 2015 को दिन में दो बजे गांव की फूलकुमारी उसकी नाबालिग पुत्री को अपने साथ लेकर सीवान में शौच के लिए गई थी। वहां पर पहले से मौजूद गांव के वीरेन्द्र, तुलसीराम उसकी पुत्री को जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर भगा ले गए।

तुलसीराम ने बेटी को कट्टा सटाया था और धमकी दे रहा था कि शोर करोगी तो जान से मार देंगे। दोनों बेटी को रुधौली बाजार स्थित अपने मित्र के कमरे में ले गए और गलत काम किया। दूसरे दिन मनौरी चौराहा पर लाकर छोड़ दिया। पीड़िता ने घर आकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने विवेचना के उपरांत आरोपियों के विरूद्ध आरोप पत्र कोर्ट में प्रस्तुत किया था। न्यायाधीश ने साक्ष्य के आधार पर तीनों को दोषी मानते हुए कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई गई।     

             रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: