अंतर्जनपदीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का हुआ समापन
बहराइच । मेरा युवा भारत बहराइच उत्तर प्रदेश युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में भानीरामका अतिथि गृह में 24 से 28 दिसम्बर 2025 तक आयोजित अंतर्जनपदीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि निदेशक संगम मेडिकल पैरा मेडिकल इंस्टीट्यूट बहराइच डॉ. त्रिलोकीनाथ विश्वकर्मा ने विशिष्ट अतिथि डॉ प्रदीप विश्वकर्मा, डॉ. लवलेश मिश्रा, डॉ. कंचन मौर्य व माय भारत केंद्र के विशेष कार्याधिकारी कार्याधिकारी लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक इंद्रसेन चौधरी के साथ सभी प्रतिभागी युवाओं को ट्रैकसूट, टी-शर्ट, कैप व स्पोर्ट्स शू का वितरण किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. त्रिलोकीनाथ विश्वकर्मा ने सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्यों की जानकारी प्रदान करते हुए स्वास्थ्य एवं घरेलू उपचार के सम्बन्ध में बताया। समापन समारोह में वरिष्ठ समाजसेवी पल्लवी सिंह, सोनम वर्मा, प्रिंसी वर्मा, जिला प्रशिक्षक विनय श्रीवास्तव, एनजीओ अध्यक्ष योगेश तिवारी, समाजसेवी नरेंद्र यादव व अनवार खान सहित अन्य सम्बन्धिम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment