आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती यह कहावत तब चरितार्थ हुई जब जनपद गोण्डा अन्तर्गत विकासखंड परसपुर क्षेत्र के ग्राम छतौनी निवासी शिक्षक अमरजीत सिंह का आशीर्वाद रंग लाया जब उनका बेटे युवराज सिंह ने जबरदस्त मेहनत एवम लगन के साथ पढ़ाई करते हुये एक नया मुकाम हासिल करते हुए NEET की परीक्षा में 633 , 99.51 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 8526 आल इंडिया रैंक प्राप्त करके जिला गोंडा का नाम रोशन किया है। नीट परीक्षा में अभूतपूर्व सफलता के साथ बेहतर प्राप्तांक मिलने पर सगे संबंधियों स्वजनों , ईष्ट मित्रों ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है इस अवसर पर उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ केअध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह समेतदर्जनों शिक्षको व सगे संबंधियों समेतक्षेत्रीय गणमान्य जनों ने युवराज द्वारा हासिल की गई सफलता के प्रति घर पहुंचकर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।शिक्षक संघ के अध्यक्ष इन्द्रप्रताप सिंह ने बताया कि युवराज सिंह का परिवार शिक्षा क्षेत्र एवम खेती किसानी से जुड़ा है।उन्होंने कहा कि उनके पिता अमरजीत सिंह शिक्षक हैं और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष भी हैं।वहीं युवराज ने अपनी इस सफलता के बारे में कहा कि इसका सम्पूर्ण श्रेय माता पिता, गुरुजनों के साथ साथ बड़े बुजुर्गो का है। जिनके प्रेरणा एवं आशीर्वाद से आज हम इस मुकाम पर पहुंच सके है।
No comments:
Post a Comment