करनैलगंज/गोण्डा - नगर के मशहूर डाक्टर गिरधर गोपाल वैश्य तथा वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण गोपाल वैश्य के छोटे भाई नन्दगोपाल वैश्य उर्फ नंदू 65 वर्ष का आकस्मिक निधन हो गया।उनके निधन की खबर से उनके सकरौरा स्थित आवास पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। डा.गिरघर गोपाल वैश्य ने बताया कि चार दिन पूर्व सीने में दर्द होने पर उन्हें लखनऊ स्थित डिवाइन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था,जहां डाक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था। इसी बीच इलाज के दौरान बीती रात्रि में उनकी अचानक तबियत बिगड़ी और अर्धरात्रि में उनका निधन हो गया। सरल मिजाज से जाने जाने वाले नंदगोपाल वैश्य नगर स्थित चौक घण्टाघर के पास काफी दिनों से मेडिकल स्टोर चलाते थे।दी गई जनकारी के मुताबिक आज दिन में 12 बजे कटराघाट स्थित सरयू तट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।
Sep 23, 2022
डा.गिरधर गोपाल के छोटे भाई नंदगोपाल वैश्य नंदू का आकस्मिक निधन
करनैलगंज/गोण्डा - नगर के मशहूर डाक्टर गिरधर गोपाल वैश्य तथा वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण गोपाल वैश्य के छोटे भाई नन्दगोपाल वैश्य उर्फ नंदू 65 वर्ष का आकस्मिक निधन हो गया।उनके निधन की खबर से उनके सकरौरा स्थित आवास पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। डा.गिरघर गोपाल वैश्य ने बताया कि चार दिन पूर्व सीने में दर्द होने पर उन्हें लखनऊ स्थित डिवाइन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था,जहां डाक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था। इसी बीच इलाज के दौरान बीती रात्रि में उनकी अचानक तबियत बिगड़ी और अर्धरात्रि में उनका निधन हो गया। सरल मिजाज से जाने जाने वाले नंदगोपाल वैश्य नगर स्थित चौक घण्टाघर के पास काफी दिनों से मेडिकल स्टोर चलाते थे।दी गई जनकारी के मुताबिक आज दिन में 12 बजे कटराघाट स्थित सरयू तट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment