Breaking






Sep 16, 2022

सहायक उपकरण वितरण शिविर का शुभारंभ आगामी 17 सितम्बर को

गोण्डा - जिला अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बताया कि विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांगजनों को एडिप योजनान्तर्गत सहायक उपकरण(ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, बैशाखी, श्रवण यंत्र, कान की मशीन, कैलीपर्स इत्यादि।) वितरित करने हेतु भारतीय कृत्रिम अंग, निर्माण निगम कानपुर के सहयोग से दिनांक 21 अक्टूबर से 28 अक्टूबर, 2021 तक परीक्षण कैम्प का आयोजन किया जा चुका है। पूर्व चयनित लाभार्थियों  को सहायक उपकरण वितरण शिविर का शुभारंभ आगामी 17 सितम्बर, 2022 से किया जाना प्रस्तावित है।उन्होंने कहा कि विकास खण्डवार सहायक उपकरणों के वितरण हेतु स्थल एवं तिथि निर्धारित कर दिये गये है जिसमें विकासखण्ड मुख्यालय करनैलगंज के अन्तर्गत 323 लाभार्थियों/दिव्यांगजनों को चिन्हित किया गया है जिनको उपकरण का वितरण दिनांक 17 सितम्बर को किया जायेगा। विकास खण्ड मुख्यालय नवाबगंज में 217 लाभार्थियों/दिव्यांगजनों को 20 सितम्बर, बभनजोत में 90 दिनांक 22 सितम्बर, जिला पंचायत प्रांगण में 408 लाभार्थियों/दिव्यांगजनों को दिनांक 24 सितम्बर, 2022 को कृत्रिम अंग का वितरण किया जायेगा।

No comments: