Aug 16, 2019

गोंडा- आग का गोला बनी टूरिस्ट बस, अयोध्या से गोंडा की तरफ आ रही टूरिस्ट बस में लगी भीषण आग,

गोंडा- आग का गोला बनी टूरिस्ट बस, बस में सवार थे लगभग 60 यात्री, ड्राइवर की समझदारी से टला बडा हादसा.



गोंडा- आग का गोला बनी टूरिस्ट बस, बस में सवार थे लगभग 60 यात्री, अयोध्या से गोंडा की तरफ आ रही टूरिस्ट बस में लगी भीषण आग, ड्राइवर की समझदारी से टला बडा हादसा, बस को साइड में रोककर बचाई यात्रियों की जान, डिग्गी में रखे सिलेंडर से आग लगने की जतायी जा रही आशंका,वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बे में हुवा हादसा.


इसे भी पढ़े

माँ वाराही देवी मंदिर पर उमड़ता है श्रद्धालुओं का सैलाब - दर्शन से सबकी मनोकामनाये होती है पूरी

सांड़ से टकराकर युवक की मौत, सड़क पर छुट्टा घूम रहे सांड़ से टकराई बाइक,भीषण हादसे में युवक ने मौके पर तोड़ा दम-हथियागढ़

यहाँ पर प्रतीकात्मक नेत्र चढाने से आँखों से सम्बंधित सभी तरह की बीमारियाँ दूर हो जाती है. 

No comments: