Aug 17, 2019

थाना इटियाथोक पर समाधान दिवस का आयोजन- डीएम, एस पी रहे मौजूद



इटियाथोक - गरीबों को स्थानीय स्तर पर कम समय मे न्याय दिलाने हेतु शासन द्वारा शुरू किये गये सम्पूर्ण समाधान दिवस के क्रम में आज जिलाधि कारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनी समस्याएं, त्वरित निस्तारण के दिये निर्देश।



✒आज दिनांक 17-08-2019 को *# समाधान दिवस* के अवसर पर थाना  इटियाथोक पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें *जिलाधिकारी गोंडा श्री नितिन बंसल , पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री राज करन नय्यर* द्वारा जनता की समस्याएं सुनकर उनका त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया तथा महोदय द्वारा बताया गया की प्रार्थना पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापरक व समय सीमा के भीतर कराया जाए।

*इस मौके थानाध्यक्ष इटियाथोक श्री राकेश सिंह एवं अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण रहे मौजूद



.


No comments: