Dec 15, 2025

सबलू इलेवन टीम ने फाइनल मुकाबला जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

 सबलू इलेवन टीम ने फाइनल मुकाबला जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया 

ट्रॉफी देकर विजेता टीम को सम्मानित किया गया

बहराइच -कैसरगंज थाना क्षेत्र कैसरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कुड़ोनी में आयोजित एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बड़े उत्साह और रोमांच के बीच खेला गया। फाइनल मैच में सबलू इलेवन टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मौलवी इलेवन टीम को 20 रनों से पराजित कर टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की।टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी मोहम्मद शानू ने फीता काटकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना के साथ मैच खेलने का आह्वान किया।फाइनल मुकाबले में मौलवी इलेवन टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। सबलू इलेवन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सैद काजी ने शानदार 40 रनों की पारी खेली, जिसके दम पर टीम ने निर्धारित आठ ओवर में 75 रन बनाए।गेंदबाजी में मौलवी इलेवन टीम के समीर अहमद ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल सात विकेट झटके और अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि फाइनल मुकाबले में उनकी मेहनत जीत में तब्दील नहीं हो सकी।लक्ष्य का पीछा करने उतरी मौलवी इलेवन टीम निर्धारित ओवरों में लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी और 20 रनों से मुकाबला हार गई। इस प्रकार सबलू इलेवन टीम ने फाइनल मैच जीतकर टूर्नामेंट की विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।मैच के समापन पर विजेता टीम सबलू इलेवन को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर टूर्नामेंट आयोजक अरफात काजी, क्षेत्र पंचायत सदस्य जियाउद्दीन, मोहम्मद सोनू, मसरूर अहमद मुन्ना, सद्दाम अहमद, मोहम्मद नासिर, बाबू मोहम्मद सदीक, मोहम्मद साकिब, शराफत अली, मोहम्मद परवेज, मोहम्मद सबलू, मोहम्मद राज, बिलाल अहमद, मोहम्मद जैद, राज अहमद, मोहम्मद राजा सहित सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी दर्शक मौजूद रहे।

No comments: